बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः धोखाधड़ी कर रिटायर्ड दारोगा के ATM से निकाले गए 1 लाख 20 हजार रुपये - crime news

रिटारयर्ड दारोगा के एटीएम से धोखाधड़ी कर 1 लाख 20 हजार की निकासी कर ली गई है. मामले में नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

सारण
सारण

By

Published : Feb 13, 2020, 7:52 PM IST

सारणः जिले में रिटायर्ड दारोगा के एटीएम से धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. धोखाधड़ी कर नागेंद्र सिंह के एटीएम से डेढ़ लाख रुपये निकासी कर ली गई है. घटना के बाद दारोगा ने स्टेट बैंक शाखा में जाकर अपना एटीएम बंद कराया.

थाने में शिकायत दर्ज
पीड़ित नागेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने 5 फरवरी को उनके एटीएम से 40 हजार रुपये की निकासी की थी. इसके बाद उन्होंने 10 तारीख को एक बार फिर एटीएम से पैसे निकालने गए. तब उन्हें पहले के निकाले गए रुपयों का स्लिप मिला, तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराई.

देखें पूरी रिपोर्ट

खाते से निकाले गए 1 लाख 20 हजार
मामले में बैंक अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि उनके खाते से 7, 8 और 9 तारीख को 40-40 हजार रुपये निकाले गए हैं. खाते की अधिकतर निकासी शहर के गुदरी बाजार के 10 नंबर और 23 नंबर एटीएम से की गई है. मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस की एफआईआर कॉपी के साथ प्रार्थना-पत्र देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details