बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: ट्रक की ठोकर से स्वर्ण व्यवसायी की मौत, बेटी घायल - सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत

छपरा में ट्रक की ठोकर से स्वर्ण व्यवसायी की मौत हो गई. वहीं इस घटना में उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.

chapra
स्वर्ण व्यवसायी की मौत

By

Published : Nov 11, 2020, 7:29 PM IST

छपरा: गरखा-चिरांद मार्ग पर जानकीनगर नहर के पास अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव निवासी जयप्रकाश शाह के 35 वर्षीय पुत्र चन्दन शाह बताया जाता है.

ट्रक ने मारी ठोकर
मिली जानकारी के अनुसार मृतक गरखा बाजार के चिरांद रोड से अपनी स्वर्ण दुकान बंद कर बुधवार संध्या अपने घर वापस जा रहा था. तभी जानकीनगर गरखा के बीच ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्री पायल कुमारी डायवर्सन के नीचे गिर गई.

ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ा
ठोकर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने लगा. जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. थाना परिसर से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर पर घटना होने के बावजूद भी पुलिस समय पर नहीं पहुंच पायी. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ से मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details