सारण: बिहार के सारण जिले के अमनौर थाने में विद्युत विभाग (Electricity Department) के कनीय अभियंता (Junior Engineer) ने एक युवक के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और सरकारी कार्य में बांधा डालने कीप्राथमिकी दर्जकरायी है. जेई का आरोप है कि आरोपी ने मीटर रीडिंग करने गये रूरल रिवेन्यू फ्रेंचाइजी (RRF) टीम को बैठा लिया और गाली गलौज भी किया.
ये भी पढ़ें-थानेदार से बोला जान बचा लो साहब..! थाने से बाहर निकला तो कर दिया गोलियों से छलनी
अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा खुर्द पंचायत के शेखपुरा गांव निवासी सत्येन्द्र सिंह के पुत्र निखिल कुमार सिंह के खिलाफ अमनौर थाने में विद्युत विभाग के जेई अमित मौर्य ने एफआईआर दर्ज करायी है. जेई ने निखिल कुमार पर रूरल रिवेन्यू फ्रेंचाइजी (RRF) टीम को बैठा लेने, गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने और सरकारी कार्य में बांधा डालने का आरोप लगाया है.