छपराः महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में चुनाव के दौरान लगातार आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह के बयान पर पलटवार किया है.
दरअसल, जलालपुर क्षेत्र में सिग्रीवाल अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान सिग्रीवाल ने रणधीर सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो व्यक्ति जिस प्रकार होता है, उसे सब अपनी तरह ही लगते हैं. अगर कोई जेल में है तो जरूर उसने इस तरह के कुकर्म किए होंगे. जिस कारण वो जेल में बंद हैं. वहीं महामंत्री नागेन्द्र जी ने कहा कि देश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगें.