बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD के आरोपों पर सिग्रीवाल का पलटवार- जो जैसा है, उसे सब वैसा ही दिखेगा - महराजगंज

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो जैसा होता है, उसे वैसा ही दिखता है. दरअसल रणधीर सिंह ने सिग्रीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे.

भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

By

Published : Apr 27, 2019, 8:26 AM IST

छपराः महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में चुनाव के दौरान लगातार आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह के बयान पर पलटवार किया है.

दरअसल, जलालपुर क्षेत्र में सिग्रीवाल अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान सिग्रीवाल ने रणधीर सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो व्यक्ति जिस प्रकार होता है, उसे सब अपनी तरह ही लगते हैं. अगर कोई जेल में है तो जरूर उसने इस तरह के कुकर्म किए होंगे. जिस कारण वो जेल में बंद हैं. वहीं महामंत्री नागेन्द्र जी ने कहा कि देश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगें.

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया पलटवार

क्या था रणधीर सिंह का आरोप?

बता दें कि बीते दिनों वहीं राजद उम्मीदवार रणधीर सिंह ने महाराजगंज के वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि यहां का चौकीदार चोर हैं. जिस पर सिग्रीवाल ने पलटलार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details