बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन, डीएम सहित वरीय अधिकारी रहे मौजूद - छपरा न्यूज

Jan Samvad Program Organized In Chhapra: छपरा में गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सैकड़ों लोग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में सरकार से जुड़ी कई कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

Jan Samvad program organized in Chhapra
छपरा में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 8:42 PM IST

छपरा: बिहार के अलग-अलग जिलों में प्रशासन द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान लोगों को सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. इसी क्रम में छपरा में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां डीएम सहित वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में परसा प्रखंड के ग्राम पचरुखी में कार्यक्रम किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आमजनो सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.

जिलाधिकारी ने लोगों को किया संबोधित : वहीं, इस जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. वहीं कई लाभुकों ने अपना-अपना अनुभव भी साझा किया. जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी की सहभागिता से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान सफल होगा. हमें पानी के महत्व को समझना ही होगा. साथ ही पानी की बर्बादी को रोकना अपनी आदत बनानी होगी.

जल संरक्षण कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दिखाने की अपील:उन्होंने कहा कि सक्षम लोग अनिवार्य रूप से अपने घरों में छत पर वर्षा जल संचयन, सोख्ता का निर्माण जरूर करवाए. सभी लोग अधिक से अधिक पौधे लगाएं. उन्होंने जिले के युवाओं से आर्थिक हल, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, स्वयं सहायता भत्ता योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की. जिलाधिकारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं कचड़ा प्रबंधन कार्यक्रम की सफ़लता के लिए सभी का सहयोग अत्यंत जरूरी है. जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से जल संरक्षण कार्यक्रम में अपनी मजबूत भागीदारी निभाए. उन्होंने कहा कि शराब, दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने में जनसहभागिता अत्यंत जरूरी है.

शिकायतों का हुआ निपटारा: डीएम ने कहा कि कई लोगों तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी नहीं पहुंच पाती है, जिस वजह से वो उसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में इस कार्यक्रम के जरिए सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं वह धरातल पर सही रूप से संचालित हो रही हैं या नहीं इसकी जानकारी भी ली गई.

जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकार की तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना और उनसे फीडबैक लेना है ताकि उन योजनाओं से आम अवाम के जीवन में क्या बदलाव हुआ है, इसकी जानकारी मिल सके."- अमर समीर, डीएम, सारण.

इसे भी पढ़े- Jan Sanvad In Masaurhi: सरकारी योजनाओं का जिला प्रशासन ने लिया फीडबैक, शिकायतों का किया निपटारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details