बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में मैट्रिक की परीक्षा के दौरान लगा जाम, घंटों सड़क पर रेंगती रही गाड़ियां - etv bihar

छपरा में मैट्रिक की परीक्षा के दौरान जाम लग गया. काफी देर तक लोग इससे निकलने के लिए जद्दोजहद करते रहे. पुलिस प्रशासन जाम को हटाने में जुटी रही लेकिन घंटों तक जाम नहीं हटाया जा सका. पढ़ें रिपोर्ट..

छपरा में जाम
छपरा में जाम

By

Published : Feb 18, 2022, 5:22 PM IST

सारणः छपरा में मैट्रिक की परीक्षा के दौरान जाम (Jam in Chapra During Matric Exam) से लोग जूझते नजर आए. मैट्रिक की पहली परीक्षा के दौरान पुलिस प्रशासन के लोग काफी चौकस रहे. कल जाम की स्थिति अमूमन नहीं बनी थी लेकिन आज एक बार फिर पूरा शहर जाम से जूझ रहा है. हालांकि पुलिस प्रशासन के लोग लगातार स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं और लगातार जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी लगातार जाम लग रहा है.

यह भी पढ़ें- छपरा शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम के खिलाफ चला विशेष अभियान, जिलाधिकारी कार्यालय से की गई शुरुआत

कुछ लोग जल्दी आगे निकलने की चक्कर में सड़क पूरी तरह जाम कर दे रहे हैं. इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की गई है. शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, लेकिन उसके बाद भी जाम लग रहा है. आपको बताएं कि करीब 75000 परीक्षार्थी और उनके गार्जियन छपरा शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अपने बच्चों को मैट्रिक की परीक्षा दिलवाने लेकर आए हैं. अगर इस हिसाब से अंदाजा लगाएं तो लगभग डेढ़ लाख लोगों की भारी भीड़ छपरा शहर में है.

ऐसे में जाम लगना स्वाभाविक है. हालांकि छपरा शहर में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर भी काम हो रहा है, जिससे कई सड़कें पूरी तरह से बंद हैं. छपरा में डबल डेकर फ्लाईओवर के कारण शहर का मुख्य मुख्य मार्ग भिखारी ठाकुर चौक से बस स्टैंड तक पूरी तरह से बंद है. नमामि गंगे और खनुआ नाला के जीर्णोद्धार का कार्य भी चल रहा है, जिसके कारण शहर के कई इलाके में सड़कें पूरी तरह से बंद हैं. इस कारण भी जाम लग रहा है. जाम हटाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनाई गई है, जिसके कारण भी जाम लग रहा है. हालांकि सभी जगह पर पुलिसकर्मियों की बड़े पैमाने पर तैनाती की गई है. इसके बाद भी जाम की भीषण समस्या लगातार बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-डबल डेकर पुल के निर्माण से जाम की स्थिति, रोजाना हो रही है लोगों को परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details