छपरा: जिले में बीती रात से एनएच 19 पर महाजाम की स्थिति बनी हुई है. 24 घंटे से एक ही जगह पर ट्रक फंसे हुए हैं. ये जाम कई किलोमीटर लंबी लगी हुई है. छपरा के डोरी गंज से लेकर से बाजार समिति चौक पर भी ट्रकों की लंबी जाम लगी हुई है, जाम से ट्रक चालक परेशान हैं.
ट्रक चालकों ने कहा कि विगत 24 घंटे हो चुके है. लेकिन एक किलोमीटर भी गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी है. लेकिन जाम छुड़ाने के लिए जिला प्रशासन के तरफ से कोई भी करवाई अभी तक नहीं की गई है. अब तो हमारे सामने खाने-पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. दूसरे ट्रक चालक ने बताया कि वे गरखा से डोरी गंज जाने के लिए निकले थे, जिसकी दूरी 25 किमी है. लेकिन इस 25 किमी की दूरी तय करने में 24 घंटे से ज्यादा का समय लग गया है. अभी मात्र 10 किमी ही आए हैं.
सारण के NH 19 पर 24 घंटे से महाजाम, प्रशासन है सुस्त - छपरा में सड़क जाम
छपरा के एनएच 19 पर 24 घंटे से जाम की स्थिति है. इससे ट्रक चालकों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, प्रशासन अभी तक जाम को लेकर उदासीन है.
जाम को लेकर प्रशासन उदासीन
वहीं, इस जाम को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से उदासीन है. ट्रकों के इस महाजाम और खराब सड़कों को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन और सड़क जाम तक किए हैं. इस मुद्दे पर पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि मार्च 2021 तक एनएच19 का जीर्णोद्धार का कार्य पूरा किया जाएगा. गौरतलब है कि बलिया उत्तर प्रदेश से जय प्रभा सेतु होते हुए ये एनएच19 छपरा जिला में प्रवेश करता है. ये एनएच मांझी से लेकर दिघवारा तक बहुत ही खराब है. इस दौरान बहुत दुर्घटनाएं भी होती हैं.