छपरा:बिहार के सारण(Saran) जिला के मकेर थाना (Maker Police Station) क्षेत्र में ससुरालवालों ने नव विवाहिता की हत्या कर दी और शव नदी में बहा दिया. चार माह पहले ही युवती की शादी हुई थी. घटना मंसूरिया गांव की है. मृतका का नाम मनीषा बताया जा रहा है. दिल्ली में साथ रहने वाले युवक शैलेंद्र से उसने प्रेम विवाह किया था.
यह भी पढ़ें-दाह संस्कार की हो रही थी तैयारी, तभी बच्चे का हिलने लगा हाथ-पांव, भागे-भागे 'भगवान' के पास पहुंचे परिजन
मृतका तरैया थाना (Taraiya Police Station) क्षेत्र के नवरतनपुर उसरी गांव के छठु साह की बेटी मनीषा कुमारी बताई गई है. शुक्रवार को परिजनों को मनीषा की हत्या की सूचना मिली. इसके बाद परिजन मकेर थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद से न्याय की गुहार लगाई. मृतका की चाची अनीता देवी ने कहा, 'मनीषा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती थी. उसी फ्लैट में मकेर थाना क्षेत्र के मंसूरिया गांव के विनोद शाह का बेटा शैलेंद्र शाह भी रह रहा था. साथ रहने के दौरान मनीषा और शैलेंद्र एक दूसरे से प्यार करने लगे थे.'
"मनीषा और शैलेंद्र विवाह करना चाहते थे. परिवार के लोग शुरू में इसके लिए तैयार नहीं थे. दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी करने का फैसला कर दिया था. इसके चलते परिजन दोनों की शादी के लिए तैयार हुए. 19 अप्रैल 2021 को दिल्ली के एक मंदिर में दोनों परिवार की मौजूदगी में मनीषा और शैलेंद्र का विवाह हुआ था. शादी के बाद शैलेंद्र मनीषा को लेकर अपने गांव गंज मसूरिया आ गया था."- अनीता देवी, मृतका की परिजन
परिजनों के अनुसार हत्या के 2 दिन पहले मनीषा ने अपने पापा को फोन करके शैक्षणिक प्रमाण पत्र मांगा था. इसके बाद मनीषा की बात परिजनों से नहीं हुई. घटना की सूचना मिलते ही मकेर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मृतका की सास लालमति देवी को थाना ले गई और उससे पूछताछ की गई. मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उनपर मनीषा की हत्या करने और शव नदी में प्रवाहित करने का आरोप लगाया गया है. मृतका के चाचा मनोज ने बताया कि मनीषा के पिता ने लड़के वालों को एक लाख रुपये नगद, जेवर और बाइक दिया था.
यह भी पढ़ें-VIDEO: इस तरह से बिहार में कट्टे के बल पर होती है लूट, आप भी देखिए