सारण:बिहार के सारण में बालू खनन बंद (Sand Mining Stopped In Saran) कर दिया गया है. लेकिन विभाग का यह आदेश ढाक के तीन पात जिला में साबित हो रहा है. और हालात ये हो गए हैं कि घाटों पर खनन बंद होने के बावजूद छपरा-आरा पुल (Chapra Aara Bridge) पर आरा की तरफ से प्रतिदिन कई सौ बालू लदे ओवर लोड ट्रक सारण जिले में आ रहे हैं. इस परिचालन को पुल पर यात्रा करते वक्त दोपहर 3 बजे के बाद खुलेआम देखा जा सकता है. कोइलवर की और से छपरा जिले में रोज प्रवेश कर रही, इन वाहनों को देखकर कोई भी व्यक्ति यह नही समझ सकता कि जिले एवं जिले के पड़ोसी जिले कोइलवर घाट समेत सभी घाट पर बालू का उठाव बंद है.
ये भी पढ़ें-सारण ने बनाया रिकॉर्ड, एक साल में 3229 गाड़ियों पर लगाया गया 19.86 करोड़ का जुर्माना
अवैध बालू खनन:यह गाड़ियों का काफिला ये साबित करने के लिये काफी है कि इस अवैध परिचालन में कहीं ना कहीं स्थानीय डोरीगंज मुफ्फसिल थाना एवं खनन विभाग की मिली भगत है. सवाल है कि घाटों पर खनन बंद है, चालान कटना बंद है, फिर कैसे पुल पर सैकड़ों ओवर लोड बालू ट्रक आ-जा रहे हैं. राज्य सरकार का आदेश ठेंगे पर रखकर, छपरा-आरा पुल पर कोइलवर से ओवर लोड बालू ट्रक पुलिस परिवहन एवं खनन विभाग के नाक के नीचे प्रतिदिन गुजर रहे हैं. वहीं, इस मामले को लेकर खनन परिवहन और पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.