बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खाने में नमक कम होने पर सनकी पति ने पत्नी को धारदार हथियार से काट डाला - छपरा में हत्या

छपरा में एक सनकी पत्नी ने अपनी पत्नी की हत्या (Murder In Chapra) सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि खाने में नमक कम था. उसने धारदार हथियार से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज जिया है. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में महिला की हत्या
छपरा में महिला की हत्या

By

Published : Oct 1, 2022, 10:11 PM IST

ईआछपरा: बिहार के छपरा (Chapra Crime News) में एक वहशी पति ने अपनी 50 वर्षीय पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या (Husband Killed Wife In Chapra) कर दी. हत्या का कारण सिर्फ इतना था कि पत्नी ने खाने में कम नमक डाल दिया था. जिसको लेकर पति गुस्से में आया गया और हत्या की घटना को अंजाम दे दिया. ये मामला मांझी थाना क्षेत्र के कलान गांव का है. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:सनकी युवक ने 3 साल के मासूम की कुदाल से काटकर की हत्या

खाने में नमक कम होने पर पत्नी को मारा: जानकारी के मुताबिक कलान गांव निवासी स्व बालक राम के 55 वर्षीय पुत्र प्रभु राम ने अपनी पत्नी की फंसुली से वार कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पत्नी का कसूर सिर्फ इतना ही था कि खाना बनाते समय सब्जी में नमक कम डाला था. जिसको लेकर आरोपी पति गुस्सा हो गया.

आरोपी पति ने पुलिस को गिरफ्तार किया: घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्यारा पति ताड़ी उतारने का काम करता है. उसके एकलौते पुत्र की शादी हो चुकी है. पुत्र पिकअप वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है.

पुलिस ने मृतका के पुत्र विनोद कुमार राम के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि खाने में नमक कम होने को माता-पिता के बीच थोड़ा विवाद हुआ था. विवाद के बाद पिता ने फंसुली से काट कर मां की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल भेजा और वहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details