सारण (छपरा):बिहार के सारण जिले में लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Saran Hooch Tragedy) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सारण में जहरीली शराब से अब तक 16 लोगों की संदिग्ध मौत (16 died due to drinking spurious liquor in Saran) हो गई है. इन लोगों की मौत की खबर सामने आने के बाद छपरा परिसदन में बिहार के गृह सचिव के सेंथिल कुमार और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह के नेतृत्व में एक हाई लेबल मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि दिक्कत इस बात की है कि ज्यादातर संदिग्ध शवों को परिजनों ने जला दिए हैं. सिर्फ 4 से 5 शवों के ही पोस्टमार्टम किए गए हैं. इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही पुख्ता तौर पर कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें -सुन लीजिए छपरा के DM-SP साहब.. 'ईहे दरूआ पी के राजवा मरीये रे गईले'
इस बैठक में सारण प्रक्षेत्र के कमिश्नर पूनम और डीआईजी सारण रविन्द्र कुमार के साथ एसपी सारण संतोष कुमार सहित जिला का सभी आलाधिकारी शामिल थे. छपरा परिसदन में हुई बैठक की जानकारी देते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने बताया कि शराब से हुई संभावित मौत को लेकर यह बैठक थी. जिसमें यह बात सामने आई है कि कुछ लोगों ने शराब का सेवन किया था, लेकिन शवों का दाह संस्कार हो जाने के कारण सिर्फ चार लोगों का पोस्टमॉर्टम हो पाया है. जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.