छपरा:सारण (Saran) जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मोहल्ले में देर रात होमगार्ड के जवान की हत्या (Murder) कर दी गई. मृतक जवान की पहचान सत्यदेव प्रसाद के रूप में की गई है, जो दौलतगंज मोहल्ले का रहने वाला था. मृतक बिहार रक्षा वाहिनी के पद पर मकेर में पदस्थापित था. शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें:सिवान में भतीजे ने चाचा की गोली मारकर की हत्या, लोगों ने आरोपी को भी पीट-पीटकर मार डाला
इस संबंध में वरीय जिला समादेष्टा अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जवान सुखा राशन लेने के लिए गुरुवार को अपने घर गया था. जिसके बाद रात्रि में उसकी हत्या कर दी गई. वहीं परिजनों का आरोप है कि उसके पाटीदारों द्वारा ही यह हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद भगवानगढ़ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार झा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिए हैं.