छपरा: सारण जिले में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. शुक्रवार को छपरा के बाजार समिति के पास एक होमगार्ड के जवान की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई. घटना दोपहर 2 बजे की है. होमगार्ड के जवान संतोष कुमार बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड जवान की मौत - छपरा खबर
छपरा के बाजार समिति के पास एक होमगार्ड के जवान की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई. घटना दोपहर 2 बजे की है. होमगार्ड के जवान संतोष कुमार बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
हादसे में घटनास्थल पर ही संतोष की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, हादसे से आक्रोशित लोगों ने छपरा-गोपालगंज हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया. लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया.
मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को सड़क जाम हटाने और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने देने के लिए समझा रही है. संतोष कुमार रिविलगंज के रहने वाले थे. वह मुफस्सिल थाना में काम करते थे. उनकी बाइक भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है.