छपरा:छपरा में तैनात सहरसा के गृह रक्षक जवान की मौत से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार होमगार्ड जवान बैरक में खाना बना रहा था. तभी उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जवान बेड पर जाकर लेट गया. उसके बाद वह कब बेहोश हो गया और कब उसकी मौत हो गयी किसी को पता ही नहीं चला.
खाना बनाने के दौरान होमगार्ड जवान की अचानक मौत: होमगार्ड जवान की इस तरह से अचानक हुई मौत से सभी सदमे में हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि एक स्वस्थ व्यक्ति की अचानक ऐसे मौत हो गई. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गृह रक्षक जवान के घर वालों को इसकी सूचना दी दे दी गई है. वहीं पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक सहरसा जिले का निवासी बताया जा रहा है.
मौत का कारण स्पष्ट नहीं: होमगार्ड जवान कल्लू राम का 52 वर्षीय पुत्र गरीबदास है. मौत की सूचना पाकर बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ सारण इकाई के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि बिहार होमगार्ड का एक जवान सिपाही संख्या 332051 गरीबदास उत्पाद विभाग थाना में तैनात था, जिसकी मौत थाना के बैरक में उसके साथी जवानों के बताये अनुसार खाना बनाने के दौरान हो गई है.
"बताया जा रहा है कि वह खाना बनाने के लिए सब्जी काट रहा था. उसके बाद वहीं एक बेड पर लेट गया. कब उसकी मृत्यु हो गई इसका पता नहीं चल पाया. फिलहाल मृत गृहरक्षक जवान के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है."- दीपक कुमार,सचिव, गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ