बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत - bihar news

सारण के अमनौर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट गया. जिससे उसकी चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी.

ट्रैक्टर पलटा
ट्रैक्टर पलटा

By

Published : Oct 11, 2021, 2:01 AM IST

सारण: बिहार के सारण में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर (Uncontrolled Tractor Overturned) सड़क के बीचोंबीच पलट गया. जिसकी चपेट में आने से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. ट्रैक्टर पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमनौर (Primary Health Center Amnore) ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल छपरा के लिए रेफर कर दिया. अस्पताल ले जाते समय घायल बुजुर्ग ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- बाइक सवार को बचाने में तेज रफ्तार बस गड्ढे में पलटी.. एक की मौत.. कई घायल

जानकारी के मुताबिक, अमनौर थाना क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत के जलालपुर से रसूलपुर जाने वाले मुख्य सड़क के बीच शेखपुरा गांव के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे रास्ते से गुजर रहे एक साइकिल सवार बुजुर्ग उसकी चपेट में आ गए. जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये. वहीं, चालक मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया.

इधर सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है. फिलहाल इस घटना को लेकर गांव में मातम सा छाया है. बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान मोहम्मद गांव के महेश सिंह के पुत्र सर्वजीत सिंह 65 वर्षीय के रूप में हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि बालू लोडिंग कर ट्रैक्टर तेज गति से रसूलपुर से पैगा की तरफ जा रहा था. वही विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के सामने आने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई.

ये भी पढ़ें-सुपौल में दो गुटों में हिंसक झड़प, गोलीबारी में एक की मौत, दो की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details