बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कहानी पलट गयी: शादी से बचने के लिए कूदा था कुएं में.. लेकिन गांववालों ने निकालकर लगवाए फेरे - got married after coming out of the well

छपरा में शादी का एक अनोखा (Unique wedding in Chhapra) वीडियो सामने आया. रात दो बजे प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़ लिया. लड़का और लड़की दोनों एक ही जाति के थे इस वजह से लोगों ने उनकी शादी कराने का निर्णय लिया. उसे पीली धोती पहनने के लिए दिया गया. तो वह कपड़े बदलने के बहाने किनारे हुआ और फिर कुएं में छलांग लगा दी. इसके बाद गांव वालों ने बाहर निकालकर दोनों की शादी करा दी.

शादी कांड में नया मोड़ प्रेमी ने कहा जबरदस्ती शादी कराई गई
शादी कांड में नया मोड़ प्रेमी ने कहा जबरदस्ती शादी कराई गई

By

Published : Dec 12, 2022, 10:33 PM IST

शादी कांड में नया मोड़ प्रेमी ने कहा जबरदस्ती शादी कराई गई

छपरा :बिहार के छपरा से एकबार फिर अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. यहां एक प्रेमी रात के दो बजे प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. घरवालों की नजर लड़के पर पड़ गई. लड़की के परिवार वाले दोनों की शादी करने की तैयार करने लगे. लेकिन लड़का शादी नहीं करना चाहता था. सुबह ग्रामीणों और सरपंच की मौजूदगी में प्रेमी को शादी के लिए तैयार किया गया. इसके बाद उसे पीली धोती पहनने के लिए दिया गया. तब वह कपड़े बदलने के बहाने किनारे हुआ और फिर (Boy jumped into the well in Chhapra) कुएं में छलांग लगा दी. इसके बाद गांव वालों ने बाहर निकालकर दोनों की शादी करा दी.

ये भी पढ़ें : सारण में घर में लटकता मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका


शादी करने के लिए तैयार नहीं था लड़का : प्रेमी युवक मुन्ना को लड़की के घरवालों और गांव वालों ने पहले पकड़ कर खूब पिटाई की.चूकि लड़का और लड़की दोनों एक ही जाति के थे इस वजह से लोगों ने उनकी शादी कराने का निर्णय लिया. एक बात यह भी सामने आ रही है कि लड़का शादी करने के लिए तैयार नहीं था. वह शादी से बचने के लिए कुएं में कूदा. इसके बाद भी गांव वालों ने कुएं से निकालकर उसकी शादी करा दी.

4 साल से था प्रेम प्रसंग: प्रेमी युवक का नाम मुन्ना राज है जो नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा का रहने वाला है. वहीं, लड़की का नाम सोनी कुमारी है वह मोतीराजपुर की रहने वाली है. दोनों के बीच 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन लड़के के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. इसको लेकर लड़का खुद ही मिलने के लिए लड़की के पास पहुंच गया. लड़के के वहां पहुंचते ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें :छपरा में हथियार के बल पर बैंक मैनेजर से 50 हजार की लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details