बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाराणसी सिटी स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल, छपरा-वाराणसी मार्ग 4 घंटे ठप - Bihar latest news in hindi

वाराणसी रेल मंडल के वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई. ट्रेन के डिरेल होने से छपरा-वाराणसी रेलखंड लगभग 4 घंटे तक बाधित रहा. रेलवे अधिकारियों ने जल्द ही मालगाड़ी को हटाकर रेलवे ट्रैक पर यातायात बहाल करने के काम में जुट गई. फिलहाल रूट को दुरुस्त कर लिया गया है.

वाराणसी सिटी स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल
वाराणसी सिटी स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल

By

Published : May 21, 2022, 9:17 PM IST

छपरा/वाराणसी: मालगाड़ी के डिरेल होने के चलते छपरा-वाराणसी रेलखंड (Goods train derailed near Varanasi city Station ) दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद लगभग 4 घंटे के लिए बाधित हो गया. मालगाड़ी के दो डिब्बे वाराणसी सिटी स्टेशन के पास पलट गए थे. घटना की जानकारी रेल अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलने पर बनारस स्टेशन से दुर्घटना राहत यान को रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें- रेलवे के 2 कर्मचारी ही ट्वीट कर रेल मंत्रालय को भेजते थे ट्रेन में बम होने की सूचना, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

वाराणसी के सिटी स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल होने की सूचना मिलते ही तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने दुर्घटना निवारक दस्ते के सहयोग से मालगाड़ी के डिरेल्ड वैगन को हटाकर डाउन लाइन को क्लियर कराया. उक्त डिरेलमेंट के कारण डाउन लाइन ब्लॉक थी और अप लाइन क्लियर थी. डाउन लाइन से मालगाड़ी के डिरेल वैगन हटाये जाने के क्रम में अप एवं डाउन साइड से आने वाली गाडियों को वाराणसी सिटी से क्रास कराने के लिए निम्नलिखित स्टेशनों पर नियंत्रित किया गया था.



डाउन लाइन में गाड़ी सं-11061 पवन एक्सप्रेस, गाड़ी सं-15017 दादर एक्सप्रेस को वाराणसी कैंट में एवं गाड़ी सं-19489 अहमदाबाद – गोरखपुर एक्सप्रेस को काशी स्टेशन पर नियंत्रित किया गया था. वहीं, अप लाइन में गाड़ी सं-14007 सद्भावना एक्सप्रेस को सारनाथ स्टेशन पर गाड़ी सं-14005 लिक्ष्वी एक्सप्रेस को इन्दारा में एवं गाड़ी सं 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल को इन्दारा स्टेशन पर नियंत्रित किया गया था. 15:00 बजे डाउन लाइन क्लियर कर अप एवं डाउन लाइनों पर गाड़ियों का परिचालन बहाल कर परिचालन सामान्य किया गया. पहली गाड़ी सं-14007 सद्भावना एक्सप्रेस को वाराणसी सिटी से वाराणसी जंक्शन भेजा गया. जिसके बाद स्थिति सामान्य बनी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details