बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा से गोरखपुर के बीच विंडो ट्रेलिग, GM ने कहा- सुरक्षा एवं संरक्षा में ढिलाई नहीं होनी चाहिए - छपरा से गोरखपुर के बीच विंडो ट्रेलिग

छपरा से गोरखपुर के बीच विंडो ट्रेलिग (Window Trailing Between Chapra to Gorakhpur) के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कहा कि सुरक्षा एवं संरक्षा के कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई या कोताही न बरती जाए. साथ ही उन्होंने पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों की संरक्षा काउंसलिंग भी की.

छपरा से गोरखपुर के बीच विंडो ट्रेलिग
छपरा से गोरखपुर के बीच विंडो ट्रेलिग

By

Published : Feb 12, 2022, 4:06 PM IST

छपरा:पूर्वोत्तर रेलवे(North Eastern Railway) के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने छपरा से गोरखपुर के बीच विंडो ट्रेलिग (Window Trailing Between Chapra to Gorakhpur) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के आरंभ में जीएम ने छपरा में तैनात इंजीनियरिंग, सिग्नल, विद्युत और यांत्रिक विभाग के अधिकारियों से संरक्षा फीड बैक लिया और संरक्षा निरीक्षण पर जोर दिया. सीवान स्टेशन पर उन्होंने गुड्स शेड का निरीक्षण किया. उन्होंने सीवान स्टेशन पर पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों की संरक्षा काउंसलिंग भी की.

ये भी पढ़ें: सारण DRM ने मशरख जंक्शन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

छपरा-गोरखपुर रेलखंड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने किमी सं. 420/6, 452/26 एवं 455/17 पर संपारों में आवश्यक सुधार और किमी सं. 474 पर निर्मित सड़क उपरिगामी पुल के छूटे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही महाप्रबंधक ने छपरा से विंडो ट्रेनिंग करते हुए गोरखपुर तक के सभी स्टेशनों तक चलने वाले विकास कार्यों को बहुत ही गंभीरता से लेते हुए सभी कार्यों को अपने तय समय में पूरा करने का निर्देश भी दिया.

इसके साथ ही रेलवे संपार फाटक ऊपर आवश्यक सुधार और कई संपार फाटक पर बन रहे सब-वे के निर्माण को भी देखा और उसके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की. महाप्रबंधक ने सुरक्षा और संरक्षण से जुड़े हुए मामलों में अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए कहा कि सुरक्षा एवं संरक्षा के कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई या कोताही न बरती जाए. साथ ही प्राथमिकता के आधार पर संरक्षा और सुरक्षा का कार्य त्वरित गति से किया जाए

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details