सारणः जिले में एक छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया है. घटना तरैया थाना क्षेत्र की है. यहां छेड़खानी से आहत होकर आठवीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
छेड़खानी से आहत छात्रा ने की आत्महत्या - तरैया थाना क्षेत्र
मामले में छात्रा के परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. हालांकि किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दोनों युवक फरार हैं.
छेड़खानी करते थे पड़ोस के युवक
बताया जा रहा है कि आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ पड़ोस के ही दो युवक छेड़खानी करते और धमकी देते थे. शनिवार को छात्रा के दादा का देहांत हो गया और परिवार के सभी सदस्य अंतिम संस्कार करने चले गए. इस बीच दोनों युवकों ने छात्रा के साथ फिर छेड़खानी की और धमकी दी. इसके बाद छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
मामले में छात्रा के परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. हालांकि किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दोनों युवक फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.