बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाप्रबंधक ने छपरा जंक्शन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

पूर्वोत्तर और पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों पर कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है.

saran
सारण

By

Published : Oct 22, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 7:22 PM IST

सारण: पूर्वोत्तर और पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने गुरुवार को पटना-गोल्डेनगंज-छपरा का फुट प्लेट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण-छपरा रेल खण्ड की गहन समीक्षा की. इस अवसर पर उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एके पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर 2 एमके सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी, समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक और छपरा के अधिकारी मौजूद रहे.

छपरा जंक्शन का लिया जायजा
महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया, रनिंग रूम, स्वचालित सीढ़ियों समेत पैदल उपरिगामी पुल का निरीक्षण किया. पुल पर से छपरा यार्ड रिमॉडलिंग, कनेक्टिंग लाइनों, सेकेंड एंट्री, आई लैंड प्लेटफॉर्म, होम प्लेटफॉर्म और पैदल उपरिगामी पुल के विस्तारीकरण योजना पर चर्चा की. महाप्रबंधक प्लेटफार्म के बाहर गार्ड, ड्राइवर क्रू लाबी, गार्ड और लोको पायलट रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया. उसके साफ-सफाई और रख-रखाव की व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया. उन्होंने छपरा स्टेशन के दूसरे छोर पर निर्माणाधीन सेकेंड एंट्री के वर्क ले आउट का अध्ययन किया. लंबित कार्यों में तेजी लाने और पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया.

डाटा एनालिसिस सेंटर का उद्घाटन
इस दौरान कोचिंग डिपो कार्यालय में नवनिर्मित डाटा एनालिसिस सेंटर का उद्घाटन कोचिंग डिपो अधिकारी श्री हरिशंकर से कराया. इसके साथ ही कोचिंग डिपो परिसर में नवविकसित उद्यान का उदघाटन स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार के हाथों कराया. जिसमें महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक ने स्वयं पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता दर्ज करायी. वहीं, इसके पश्चात महाप्रबंधक ने फ़ूड प्लाजा, अनारक्षित टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन मास्टर कार्यालय, कंप्यूटरिकृत यात्री आरक्षण केंद्र, अनारक्षित टिकट काउंटर और साधारण यात्री हॉल का निरीक्षण किया.

Last Updated : Oct 22, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details