छपरा (सारण): जिले के नगरा प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र में सारण पुलिस को एक बड़ी ही सफलता हाथ लगी है. बगैर बॉडी वाले ट्रक से 10 लाख रुपये कागांजा जब्त किया( marijuana worth Rs 10 lakh seized) है. दो तस्कर गिरफ्तार (two smugglers arrested) किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कंटेनर में लाया जा रहा था 80 लाख का गांजा, त्रिपुरा से आ रही इस बड़ी खेप को पुलिस ने ऐसे पकड़ा
सारण एसपी संतोष कुमार को गुप्त सूचना मिली कि नगालैंड नंबर वाले 18 चक्के वाले एक बगैर बॉडी वाले ट्रक (ट्राला) (a truck without a body)असम से मादक पदार्थ लेकर नगरा की ओर आ रहा है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर खैरा थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने टीम बनाकर पटेढ़ा बाजार के पास घेराबंदी कर दी, जिसके बाद नगालैंड नंबर वाला वह ट्राला रोका गया. उस ट्राले की बारीकी से तलाशी ली गई. तलाशी में ट्राले के नीचे वाली बॉडी में दो तहखाने से 4 और 10 किलो के प्लास्टिक के पैकेट में रखे गांजे के 66 पैकेट मिले. जिनका कुल वजन 5 क्विंटल 75 किलोग्राम था. ये गांजा जब्त कर लिया गया.