सारणः जिले में फेनहारा गद्दी गांव के सैकड़ों बाढ़ प्रभावितों ने मंगलवार को सड़क जाम कर दिया. मामला तरैया मसरख एसएस-73 सड़क के गंडार पुल का है. जहां बाढ़ प्रभावितों ने सामुदायिक किचन को बंद किए जाने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. सड़क जाम की वजह से एसएच के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
सहायता के नाम खानापूर्ति
बाढ़ प्रभावितों का आरोप है कि अभी भी उनके घरों में बाढ़ का पानी लगा हुआ है. जिससे वे लोग सड़क किनारे व बांध पर शरण लिए हुए हैं. इसके बावजूद प्रशासन ने तीन-चार दिन से सामुदायिक किचन बंद कर दिया है और जनरेटर की लाइट भी काट दी है. लोगों को भूखे पेट अंधेरे में रात काटनी पर रही है. उन्हें किसी तरह का कोई सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है. सहायता के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है.