सारण(छपरा): जिले के सेंट्रल स्कूल के पांच छात्रों ने आईआईटी एग्जाम में परचम लहराया है. पांचों लड़कों में रामअशीष गुप्ता, प्रज्वल वर्मा, अभिषेक कुमार, हर्षजीत वात्सालय और उदय राज ने आईआईटी पास कर अपने स्कूल का मान बढ़ाया है.
छपरा: 5 लड़कों ने IIT एग्जाम में मारी बाजी, स्कूल ने किया सम्मानित - पांच छात्र आईआईटी में पास
आईआईटी का रिजल्ट घोषित होने के बाद छपरा से पांच लड़कों ने बाजी मारी है. ये सभी छपरा के सेंट्रल स्कूल से पढ़ाई किए थे. स्कूल प्रबंधक ने पांच छात्रों को सम्मानित किया.
स्कूल प्रबंधक ने किया सम्मानित
सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि पांचों विद्यार्थी शरू से तेज और संघर्षशील थे. स्कूल प्रबंधक ने पांचों विद्यार्थियों को बुलाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पूरे स्कूल परिवार की तरफ से आगे बढ़ने के लिए बधाई दिया गया.
अपने देश में करेंगे जॉब
वहीं, विद्यार्थियों का कहना है कि हायर स्टडी करने के बाद अपने देश में ही जॉब करेंगा. सफलता के पीछे गुरुजन और माता-पिता के श्रेय रहा है. बात दें कि आईआईटी एग्जाम का रिजल्ट घोषित हो चुका है.