सारण: कोरोना संकट काल में कड़ी के बीच जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए उप चुनाव संपन्न हुआ. पंचायत के सदन के लिए उपाध्यक्ष का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. चुनाव को लेकर समाहरणालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी.
बुधवार को निर्धारित समय सुबह 11 बजे से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य समाहरणालय सभागार में पहुंचे. जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के पहुंचने के बाद बैठक की कार्रवाई शुरू हुई. डीएम ने सभी नवनिर्वाचित जिला पार्षदों को शपथ दिलाई. इसके बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुआ. जिसमें जयमित्रा देवी और चुन्नू सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
जयमित्रा देवी बनी उपाध्यक्ष
इस प्रक्रिया के बाद मतदान कराया गया. जिसमें जयमित्रा देवी को 27 मत और चुन्नू सिंह के पक्ष में 15 मत पड़े. वहीं मतगणना के बाद डीएम ने जयमित्रा देवी को उपाध्यक्ष पद के लिए विजेता घोषित किया. इस चुनाव के लिए समाहरणालय परिसर में मजिस्ट्रेट और पुलिस जवानों को तैनात किया गया था. वहीं बाहर समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी के रिजल्ट जानने के लिए काफी बेचैन थे. जीत के बाद जयमित्रा देवी ने सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी मेरे सम्मानित है.