बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, हजारों की संपत्ति राख - पचभिण्डा गांव स्थित कहार टोली

सारण के तरैया में पचभिण्डा गांव स्थित कहार टोली के एक कर्कटनुमा मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग में नगदी समेत हजारों रुपये मूल्य की सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गई है.

सारण
सारण

By

Published : Nov 21, 2020, 4:43 PM IST

सारण: शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट की वजह से एक मकान में आग लग गई. पचभिण्डा गांव स्थित कहार टोली में कर्कटनुमा एक मकान में आग लगने से नगदी समेत हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

शॉर्ट सर्किट से आग
बताया जाता है कि घर के सभी सदस्य छठ पूजा को लेकर सुबह चार बजे के करीब छठ घाट गए हुए थे. इसी दौरान एकाएक बिजली के शॉर्ट सर्किट से टेलीविजन में आग लग गयी और धीरे-धीरे आग समूचे घर में फैल गया. जिससे घर में रखे हुए कपड़ा, बर्तन, अनाज, बिछावन, दस हजार रुपये नगदी समेत अन्य आवश्यक कागजात व उपयोगी वस्तु जलाकर नष्ट हो गई.

हजारों का नुकसान
अहले सुबाह घर पर किसी के ना होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. ग्रामीणों के अथक प्रयास से मोटर व नलकूप से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो. आजाद उर्फ टनटन ने मौके पर पहुचकर घटना की जानकारी तरैया सीओ को दी और पीड़ित परिवार को जांच कर उचित मुआवजा देने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details