छपरा(बनियापुर):जिले में शिक्षक मतदाताओं पर विधान परिषद उम्मीदवार की ओर से धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बनियापुर सीओ स्वामीनाथ राम ने एक प्राथमिकी दर्ज की है. मामले का नामजद विधान परिषद उम्मीदवार और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. रणजीत कुमार सिंह हैं.
डॉ. सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई जारी है. जानकारी के मुताबिक शिक्षक मतदाताओं पर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए विधान परिषद उम्मीदवार और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. रणजीत कुमार सिंह की ओर से दबाव दिया जा रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
सीओ ने की थी जांच
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के हेड मास्टर सहित आधा दर्जन शिक्षकों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी सारण को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. उन्होंने कार्रवाई की मांग की. निर्वाची पदाधिकारी ने पत्रांक 1247, दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को विधान परिषद चुनाव के उम्मीदवार की ओर से धमकी दिए जाने के मामले की जांच करने का आदेश सीओ को दिया था. सीओ ने जांच में मामला सत्य पाया था.
आधा दर्जन शिक्षकों से हुई पूछताछ
सीओ स्वामीनाथ राम ने बताया है कि मामले की जांच के क्रम में प्रधानध्यापक रजनीकांत प्रसाद सिंह, शिक्षक वीरेंद्र सिंह,आनंद कुमार मिश्रा, संजीव कुमार सिंह सहित कई शिक्षकों से पूछताछ की गई. इस दौरान शिक्षक मतदाताओं को धमकी दिए जाने का आरोप सत्य पाया गया. जिसके आधार पर मामले की प्राथमिकी विधान परिषद उम्मीदवार के खिलाफ केस दर्ज किया गया.