बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपराः वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना, दूसरी बार पकड़ने जाने पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी - सारण में कोविड प्रोटोकॉल

छपरा में वाहन चालकों पर कोविड प्रोटोकोल के निर्देशों का उल्लंघन नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया. अधिकारी ने कहा कि दूसरी बार पकड़ने जाने पर लाइसेंस रद्द कर दी जाएगी.

saran
saran

By

Published : Apr 24, 2021, 7:25 PM IST

सारण(छपरा): डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में छपरा बस स्टैंड सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कोविडप्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया.

ये भी पढ़ेंः सिवान BDO की कोरोना संक्रमण से मौत, पटना में चल रहा था उपचार

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया ‘डीएम के निर्देश पर छपरा बस स्टैंड, सोनपुर एवं दरियापुर थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस के सहयोग से जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 5 बस एवं 2 ऑटो चालकों से जुर्माना वसूल किया गया और कइयों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया. अबकी बार पकड़े गये तो वाहन का परमिट रद्द कर दिया जायेगा.’

बता दें कि जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी बस और ऑटो चालक कोविड प्रोटोकॉल का पालन नही कर रहे हैं. कोविड निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने तरीके से सवारी बैठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details