सारण:जिले के बनियापुर थानाक्षेत्र के कन्हौली मनोहर में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. झड़प में दोनों पक्षों के दर्जनभर लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी का इलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची.
यह भी पढ़ें-गंदे पानी की शिकायत लेकर पहुंचे लोगों के साथ पार्षद ने किया गाली गलौज, मारपीट
पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने एक पक्ष की मदद करने दूसरे गांव से आए तीन युवकों की बाइक जब्त कर लिया. मारपीटमें शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच नाली निकासी को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद में मंगलवार को मारपीट हुई.