छपरा: सदर अस्पताल छपरा में शुक्रवार को मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस हंगामा कर रहे परिजनों को पकड़कर थाना ले गई. हंगामा कर रही एक महिला को पुरुष पुलिसकर्मीने घसीटकर गाड़ी में चढ़ाया.
यह भी पढ़ें-ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
मृतक मसरख थाना क्षेत्र के जजौली गांव के रंजीत कुमार सिंह थे. 46 साल के रंजीत को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए थे. परिजनों का आरोप है कि इलाज के अभाव में रंजीत की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि मरीज के इलाज के लिए हमलोग डॉक्टर के पास गए. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने कहा कि दवा और किट बाजार से लेकर आओ. ये सारी चीजें यहां उपलब्ध नहीं हैं.
इलाज के अभाव में हुई मौत
डॉक्टर के कहने पर परिजन बाहर से दवा और आवश्यक किट ले आए. इसके बाद डॉक्टर से मरीज को देखने का अनुरोध किया, लेकिन डॉक्टर मरीज को देखने नहीं गए. इसी बीच रंजीत की हालत काफी बिगड़ गई और कुछ देर में ही उनकी मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और हंगामा कर रही मृतक रंजीत सिंह की बहन को गिरफ्तार कर ले गई. इस दौरान पुरुष पुलिसकर्मी ने महिला को जबरन गाड़ी में बैठाया.
यह भी पढ़ें-दहेज के लिए विवाहिता महिला को जिंदा जलाया, ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज