बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मरीज की मौत पर बवाल, अस्पताल में तोड़फोड़, पुलिस ने महिला को घसीटकर गाड़ी में बैठाया

सारण जिले के मसरख थाना क्षेत्र के जजौली गांव के रंजीत कुमार सिंह को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर आए थे. मरीज की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की. पुरुष पुलिसकर्मी ने हंगामा कर रही महिला को घसीटकर गाड़ी में बैठाया.

chhapra police
पुरुष पुलिसकर्मी ने महिला को घसीटकर गाड़ी में बैठाया

By

Published : Apr 16, 2021, 9:16 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 11:10 PM IST

छपरा: सदर अस्पताल छपरा में शुक्रवार को मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस हंगामा कर रहे परिजनों को पकड़कर थाना ले गई. हंगामा कर रही एक महिला को पुरुष पुलिसकर्मीने घसीटकर गाड़ी में चढ़ाया.

यह भी पढ़ें-ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

मृतक मसरख थाना क्षेत्र के जजौली गांव के रंजीत कुमार सिंह थे. 46 साल के रंजीत को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए थे. परिजनों का आरोप है कि इलाज के अभाव में रंजीत की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि मरीज के इलाज के लिए हमलोग डॉक्टर के पास गए. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने कहा कि दवा और किट बाजार से लेकर आओ. ये सारी चीजें यहां उपलब्ध नहीं हैं.

देखें वीडियो

इलाज के अभाव में हुई मौत
डॉक्टर के कहने पर परिजन बाहर से दवा और आवश्यक किट ले आए. इसके बाद डॉक्टर से मरीज को देखने का अनुरोध किया, लेकिन डॉक्टर मरीज को देखने नहीं गए. इसी बीच रंजीत की हालत काफी बिगड़ गई और कुछ देर में ही उनकी मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और हंगामा कर रही मृतक रंजीत सिंह की बहन को गिरफ्तार कर ले गई. इस दौरान पुरुष पुलिसकर्मी ने महिला को जबरन गाड़ी में बैठाया.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें-दहेज के लिए विवाहिता महिला को जिंदा जलाया, ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज

Last Updated : Apr 16, 2021, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details