सारण: जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलवा गांव में एक 8 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में पश्चिम बलवा गांव निवासी बच्चे के नाना शारदा राय ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है.
सारण: 3 दिनों से लापता 8 वर्षीय बच्चे का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका - सारण
जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलवा गांव में एक 8 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है.
आवेदन में शारदा राय ने कहा है कि गरखा थाना क्षेत्र के ठेका मरीशा गांव निवासी मनोज राय का 8 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार 2 माह से उनके यहां रह रहा था. विगत 3 नवंबर को दोपहर में खेलने के लिए वह बगल के हनुमान मंदिर प्रांगन में गया था. लेकिन काफी देर बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा और शाम हो गई, तब उसकी खोजबीन शुरू की गई. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. उसके बाद सभी संबंधियों के यहां खोजबीन की गयी. इसके बाद शारदा राय ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पुलिस कर रही पूछताछ
वहीं थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. इस मामले में जांच की जा रही है. फिलहाल अभी तक प्रीतम कुमार का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस घरवालों से सभी एंगल से पूछताछ कर रही है.