छपरा: सारण समाहरणालय में डीएम के पद पर योगदान करने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में नगर थाने में गिरफ्तारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और इसकी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया युवक दिघवारा थाना क्षेत्र के मानुपुर गांव निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह है. वहीं गिरफ्तार हई युवक मानसिक रूप से बीमार प्रतीत हो रहा है और इसकी जांच की जा रही है.
गिरफ्तार युवक की मां पहुंची नगर थाना
आरोपी की मां गीता देवी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि में कुछ मानसिक रूप से और अस्वस्थ हो गया, जिसका इलाज भी कराया जा रहा है. साथ ही किसी के साथ उसका प्रेम प्रसंग है. इस वजह से भी हमेशा विचलित रहता है. उन्होंन बताया कि पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कारणों के बारे में उन्हें पता नहीं था, लेकिन पुलिस के सूचना दिए जाने पर वह नगर थाना पहुंची तो, इसकी जानकारी हुई.