बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएम के पद पर योगदान करने पहुंचा युवक गिरफ्तार, नगर थाने में FIR - फर्जी डीएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

जिले में डीएम के पद पर योगदान करने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में नगर थाने में गिरफ्तारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और इसकी जांच की जा रही है.

FIR registered against fake DM
FIR registered against fake DM

By

Published : Dec 9, 2020, 11:08 PM IST

छपरा: सारण समाहरणालय में डीएम के पद पर योगदान करने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में नगर थाने में गिरफ्तारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और इसकी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया युवक दिघवारा थाना क्षेत्र के मानुपुर गांव निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह है. वहीं गिरफ्तार हई युवक मानसिक रूप से बीमार प्रतीत हो रहा है और इसकी जांच की जा रही है.

गिरफ्तार युवक की मां पहुंची नगर थाना
आरोपी की मां गीता देवी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि में कुछ मानसिक रूप से और अस्वस्थ हो गया, जिसका इलाज भी कराया जा रहा है. साथ ही किसी के साथ उसका प्रेम प्रसंग है. इस वजह से भी हमेशा विचलित रहता है. उन्होंन बताया कि पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कारणों के बारे में उन्हें पता नहीं था, लेकिन पुलिस के सूचना दिए जाने पर वह नगर थाना पहुंची तो, इसकी जानकारी हुई.

युवक की मेडिकल जांच
गिरफ्तार युवक पुलिस के समक्ष में दावे के साथ यह कह रहा था कि उसे छपरा का डीएम बनाया गया है और उसके मोबाइल पर मैसेज आया है. उसी मैसेज के आधार पर योगदान करने के लिए समाहरणालय पहुंचा था. नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार युवक की मेडिकल जांच देर शाम सदर अस्पताल में कराया और बाद में जेल भेज दिया.

युवक की सूचना पुलिस को दी गई
बताया जाता है कि बुधवार को दोपहर के समय वह युवक समाहरणालय पहुंचा और अपने को छपरा का डीएम बताकर डीएम चेंबर में प्रवेश करने और योगदान करने की बात कहने लगा. इसको लेकर समाहरणालय के कर्मचारी और पदाधिकारी सकते में आ गए. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details