सारण (छपरा): बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी द्वारा बहाल किए गए सारण पैनल के अनियोजित कार्यपालक सहायकों ने शनिवार को जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे से मुलाकात की. उन्होंने सारण के साथ-साथ सिवान और गोपालगंज में बनाए गए 92 पैनल से बचे हुए अनियोजित कार्यपालक सहायकों की बहाल कराने की मांग की है.
सारण: कार्यपालक सहायकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, दोहराई बहाली की मांग - छपरा
जिले के अनियोजित कार्यपालक सहायकों ने शनिवार को डीएम से मुलाकात कर बहाली की मांग दोहराई है.
बता दें कि कार्यपालक सहायक इसके पहले भी तत्कालीन डीएम सुब्रत कुमार सेन से बहाली को लेकर गुहार लगा चुके हैं. जिसको लेकर उन्होंने फिर से नए डीएम से मिलकर अपनी मांगों को रखा है. इस दौरान उन्होंने बताया कि 2 साल से नियोजन के लिए मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है.
कार्यपालक सहायकों ने रखी अपनी मांग
अपनी मांगों को रखते हुए उन्होंने कहा कि बचे हुए अनियोजित कार्यपालक सहायकों को बिहार सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार पड़ोसी जिले में भी भेजें. ताकि जिले के लोगों का नियोजन हो सके और हम बिहार के स्वर्णिम विकास में अपना योगदान दे सकें. मौके पर विकास कुमार मांझी, रंजीत महाराज, अनुप कुमार, संतोष कुमार, विक्की दुबे, विकास कुमार, रबी कुमार पटेल, गुलाम रब्बानी के साथ साथ सैकड़ों अनियोजित कार्यपालक सहायक मौजूद रहे.