सारण(छपरा): जिले में तीन सीटों पर जीतने के बाद महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सारण जिला बीजेपी अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन दिया. यहां से बीजेपी को इस बार एक सीट ज्यादा मिली है. इस बार पर तरैया सीट पर भी भाजपा के जनक सिंह ने जीत दर्ज की है.
सारण की 10 में से 3 सीटों पर बीजेपी का कब्जा होने से उत्साहित नेताओं ने दिया धन्यवाद ज्ञापन
सारण जिले में बीजेपी ने इस बार तीन सीटों पर कब्जा किया है. पहले यहां से बीजेपी की दो सीट छपरा शहरी और अमनौर सीट थी. लेकिन इस बार बीजेपी के खाते में तरैया सीट भी आयी है. जिसके बाद बीजेपी के उत्साहित नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर धन्यावाद ज्ञापन किया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह
जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की बड़ी बातें
- आप लोगों के प्रेम और स्नेह ने बीजेपी को 3 सीटों पर जीत दिलवायी है, इसके लिए हम सभी आभार व्यक्त करते हैं
- 10 में से पहले हमारे पास दो ही सीट थी इस बार 3 सीट है.
- हम हर चीज की चाहे वह हार हो या जीत हो उसकी समीक्षा करते हैं और इस बार भी हम समीक्षा कर रहे हैं.
- हम 365 दिन चलने वाली पार्टी हैं. हम 1 दिन वाली पार्टी नहीं है कि हमने एक एजेंडा छोड़ दिया और उसके बाद शांत हो गए.
- हम लगातार जनता के साथ संपर्क में रहते हैं और जनता के हर सुख दुख में साथ रहते हैं.
दस में से तीन सीट पर बीजेपी
जिले में भाजपा को मिले 3 सीटों से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी खुशी है. इस बार उन्हें 1 सीट ज्यादा मिली है. वहीं आरजेडी को जिले में 6 सीटें और 1 सीट माकपा को भी मिली है. इस प्रकार 10 में से 3 सीटों पर भाजपा ने विजय हासिल की है. जबकि इसके पहले भाजपा 2 सीट छपरा शहरी और अमनौर सीट पर ही विजयी रही थी. इस बार पर तरैया की जनता ने भी जीत का आशिर्वाद दिया है.
TAGGED:
हिंदी