सारण:बिहार के सारण में उत्पाद विभाग की ओर से विशेष अभियान (Special campaign of excise department in Saran) चलाया जा रहा है. इस अभियान में जिले के दियारा इलाके में ड्रोन कैमरा, स्निफर डॉग और मोटर बोट की मदद से अवैध शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त किया जा रहा है. इस अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में मद्य निषेध कानून के उल्लंघन के आरोप में 48 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में शराब पीने वाले और बिक्री करने वाले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत 11 जवान जख्मी
विशेष अभियान के तहत 48 गिरफ्तार: सारण उत्पाद विभाग द्वारा दियारा इलाके में लगातार छापेमारी की जा रही है और ढूंढ-ढूंढकर अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई हो रही है. सारण उत्पाद विभाग के द्वारा अभी तक 40 हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब को भी नष्ट करने की कार्रवाई की जा चुकी है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने 406 लीटर तैयार शराब को बरामद किया है. शराब की बिक्री और पीने के आरोप में गिरफ्तार लोगों को सबसे पहले गिरफ्तार कर छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनकी मेडिकल जांच होती है. उसके बाद उनको जेल भेजने की कार्रवाई की जाती है.
2016 से लागू है शराबबंदी: गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी साल 2016 से लागू है. तब से बिहार में शराब पर पाबंदी है. लेकिन दियारा इलाके में बड़ी मात्रा में देसी शराब बनाई जाती है और इसे बकायदा सप्लाई की जाती है. इसको लेकर उत्पाद विभाग काफी सख्त है और लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उत्पाद विभाग के अभियान से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुई है, सारण उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगी.