बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran News : पैरोल खत्म होने के बाद पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह वापस भेजे गये जेल - ex mp prabhunath singh goes back to jail

महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह पैरोल खत्म होने के बाद वापस हजारीबाग जेल चले गये हैं. अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल ( Parole Ends) पर बाहर आए थे.

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह वापस भेजे गये जेल
पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह वापस भेजे गये जेल

By

Published : Aug 1, 2021, 7:26 AM IST

सारण: बिहार के महाराजगंज के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह ( Ex MP Prabhunatih Singh ) पैरोल खत्म होने के बाद वापस जेल चले गए हैं. प्रभुनाथ सिंह के साथ उनके छोटे भाई दीनानाथ सिंह भी हजारीबाग जेल गए हैं. गौरतलब है कि प्रभुनाथ सिंह और उनके भाई दीनानाथ सिंह मशरक के पूर्व विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल ( Parole ends ) पर बाहर आए थे.

ये भी पढ़ें : दाह संस्कार की हो रही थी तैयारी, तभी बच्चे का हिलने लगा हाथ-पांव, भागे-भागे 'भगवान' के पास पहुंचे परिजन

वहीं, पैरोल का मियाद खत्म होने के बाद प्रभुनाथ सिंह वापस जेल चले गए हैं. इस मौके पर उनके भतीजे युवराज सुधीर सिंह, बेटे छपरा के पूर्व विधायक रंधीर सिंह, छोटे भाई नियापुर विधायक केदारनाथ सिंह समेत तमाम परिजन मायूस हो गए. आज उनके हजारीबाग प्रस्थान करने से पूर्व मशरक स्थित पूर्व सांसद के आवास पर मिलने हजारों की सख्या में लोग पहुंचे हुए थे.

जब पूर्व सांसद अपने मशरक स्थित आवास से हजारीबाग के लिए प्रस्थान करने के लिए निकले तो वहां उपस्थित लोगों के बीच मायूसी छा गयी. भतीजे युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि बड़े बाबूजी पूर्व सांसद प्रभुनाथ बाबु का पैरोल समाप्त होने के बाद आज फिर सलाखों में चले गए. पिता दीनानाथ सिंह भी उनके साथ चले गये. अपने संसदीय क्षेत्र महराजगंज के लोगों की बातों को मजबूती से रखते थे.

इसे भी पढ़ें : पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह सबूत के अभाव में बरी, लालू के विधायक सहित 4 को भी क्लीन चिट

ABOUT THE AUTHOR

...view details