सारण (छपरा):वाल्मीकि नगर बैराज से 2 लाख 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद छपरा में बाढ़ की स्थिति एक बार पुनः बिगड़ रही है. कई नए जगहों पर बाढ़ का पानी फैल रहा है. जिले के तरैया पानापुर एसएच-104 सड़क पर चैनपुर निरीक्षण भवन के पास बाढ़ के पानी के रिसाव से एसएच में तेजी से कटाव हो रहा है.
सड़क का बाहरी हिस्सा क्षतिग्रस्त
एसएच सड़क में तेजी से कटाव और सड़क का बाहरी हिस्सा क्षतिग्रस्त होता देख आसपास के ग्रामीण काफी भयभीत हैं. सड़क के नीचे से पानी का तेजी से रिसाव जारी है. जिस कारण सड़क का बाहरी हिस्सा कट कर गिर रहा है. सूचना पाकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई.