बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: नियोजित शिक्षकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, समान वेतनमान की कर रहे मांग - परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र सिंह

हड़ताल कर रहे शिक्षकों ने कहा कि जब तक हमें उचित वेतनमान नहीं मिलेगा तब तक शिक्षक हड़ताल वापस नहीं लेंगे. साथ ही कहा कि शिक्षक हड़ताल पर हैं इसकी जिम्मेदार सरकार की गलत नीति है. सरकार की ओर से शिक्षकों को डराने की कोशिश की जा रही है.

नियोजित शिक्षकों का हड़ताल जारी
नियोजित शिक्षकों का हड़ताल जारी

By

Published : Feb 18, 2020, 9:11 PM IST

सारण:बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की ओर से सभी प्रखंडों में नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी परिसर में धरना दिया. नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी स्कूल न जाकर धरना स्थल पर डटे रहे. जिससे जिले के लगभग सभी स्कूलों में ताला लटका रहा. हालांकि बनियापुर सहित अन्य प्रखंडों के जिन स्कूलों में नियमित शिक्षक मौजूद हैं. वहां पठन-पाठन सुचारु रहा.
शिक्षकों को डराने की हो रही कोशिश
शिक्षा मंत्री की ओर से आंदोलनकारी शिक्षकों पर कार्रवाई की घोषणा से शिक्षक काफी आक्रोशित हैं. शिक्षकों का कहना है कि सरकार चाहे निलंबित करे या जेल भेज दे शिक्षक डरने वाले नहीं हैं. शिक्षकों ने कहा कि जब तक वेतनमान नहीं मिलेगा शिक्षक हड़ताल वापस नहीं लेंगे. साथ ही कहा कि शिक्षक हड़ताल पर हैं इसकी जिम्मेदार सरकार की गलत नीति है. बिहार सरकार शिक्षको को चपरासी से कम वेतन देकर शोषण कर रही है. सरकार की ओर से शिक्षकों को डराने की कोशिश की जा रही है.

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी

सरकार को दिया अल्टीमेटम
परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी शिक्षक डरने वाले नहीं हैं. जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक हम हड़ताल पर डटे रहेंगे. उन्होंने नीतीश कुमार की नीति पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसने भी शिक्षकों के साथ अन्याय किया है. उसका परिणाम उसे भुगतना पड़ेगा. इस दौरान शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details