बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपराः ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - छपरा में मौत

छपरा में ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. तेजपुरवा हॉल्ट के उत्तरी फाटक के समीप गोरखपुर से पाटलिपुत्र स्टेशन तक जाने वाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से घटना घटी है.

छपरा
छपरा

By

Published : Nov 1, 2021, 7:44 PM IST

सारणः छपरा (Chhapra) में सोमवार को एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. यह घटना छपरा थावे रेल खंड के मरहौरा और छपरा के बीच तेजपुरवा हॉल्ट (Tejpurwa halt) पर हुई है. बताया जाता है कि तेजपुरवा हॉल्ट के उत्तरी फाटक के समीप गोरखपुर से पाटलिपुत्र स्टेशन तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की गति काफी तेज थी. इसी दौरान एक अधेड़ रेलवे लाइन को क्रॉस कर रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें- बेतिया: सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला और दो बच्चियों की मौत

घटनास्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक स्थानीय तेजपुरवा के निवासी 70 वर्षीय खुर्शीद आलम हैं, जो किसी कार्य से रेलवे लाइन की दूसरी तरफ गए थे. रेलवे लाइन पार करने के ही क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना की जानकारी मिलने पर मरहौरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया. गौरतलब है कि मृत व्यक्ति काफी बुजुर्ग थे. इसी कारण उनको ट्रेन आने का आभास नहीं हुआ और वे हादसे के शिकार हो गये.

यह भी पढ़ें- लखीसराय: बड़हिया स्टेशन के पास मिला शख्स का शव, ट्रेन से कटकर मौत की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details