छपराःपंचायत चुनाव 2021 (Panchayat Election) के आठवें चरण का मतदान (Voting for Eighth Phase) सारण जिले में शांतिपूर्ण ढंग से जारी है. सारण पुलिस प्रशासन की ओर से पंचायत चुनाव में पारदर्शिता को बनाए रखने और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है. पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. क्विक रिस्पांस टीम भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. आज बनियापुर और लहलादपुर में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःमधुबनीः पंचायत चुनाव के दौरान झंझारपुर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई लोग घायल
इस बार मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. हर वर्ग के लोग मतदान में काफी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं. सभी उम्र के लोगों की भीड़ मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है. लोकतंत्र के महापर्व में पंचायत स्तर पर अपनी चुनी हुई सरकार कैसी हो, इसके पीछे भी युवाओं का तर्क है. उनका कहना है कि जो अपने पंचायत का सर्वांगीण विकास करे और ईमानदारी से कार्य करेगा वही हमारा प्रतिनिधि होना चाहिए.
सारण में आठवें चरण का मतदान ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: 8वें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड में मतदान, सुरक्षा के लिए 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात
बता दें कि राज्य के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान प्रक्रिया चल रही है. आठवें चरण में 66,55,233 मतदाता अपने मत अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिसमें 35,02,260 पुरुष मतदाता और 31,52,763 महिला मतदाता और 210 अन्य मतदाता शामिल हैं.