पटना:बिहार में 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव(MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसको लेकर मुख्य मुकाबला एनडीए और आरजेडी के बीच माना जा रहा है. दोनों गुट अपने-अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी बीच डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद छपरा पहुंचे थे. यहां उन्होंने सारण सीट से भाजपा उम्मीदवार धर्मेन्द्र सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश सरकार की उपलब्धियों की बदौलत सभी सीटों पर जीतेगा NDA', जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा
एनडीए सरकार ने पंचायती राज संगठन को मजबूत किया हैः उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि भाजपा (एनडीए) उम्मीदवार के पक्ष में पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने पंचायती राज संगठन को मजबूत करने का काम किया है. महिलाओं को 50 प्रतिशत और अति पिछड़ा समाज को 20 प्रतिशत आरक्षण देने का काम एनडीए ने किया है. ग्रामीण इलाकों में विकास से जनप्रतिनिधयों को जोड़ा गया है, जिसका असर दिखाई दे रहा है. इस दौरान उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह को पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की.