बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुखिया प्रत्याशी के प्रचार वाहन पर फायरिंग में ड्राइवर की मौत.. एक घायल, 8 घंटे से छपरा-सिवान मुख्य मार्ग जाम

छपरा में पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान अपराधियों ने एक मुखिया प्रत्याशी के वाहन पर फायरिंग कर दिया. इस घटना में वाहन चालक की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में शव को सड़क पर रखकर किया सड़क जाम
छपरा में शव को सड़क पर रखकर किया सड़क जाम

By

Published : Nov 23, 2021, 5:13 PM IST

छपरा:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) चल रहा है. सात चरण के मतदान समाप्त हो गये हैं. वहीं आगे के चरण के लिए तैयारियां चल रही है. प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में छपरा के रसूलपुर पंचायत में अपराधियों ने चुनाव प्रचार कर रहे एक मुखिया प्रत्याशी के वाहन पर फायरिंग (Firing) कर दिया. इस घटना में वाहन चालक की मौत हो गयी. वहीं मुखिया प्रत्याशी के भैंसुर के सीने में गोली लगी है.

ये भी पढ़ें:रोहतासः मुखिया प्रत्याशी पति को सरेआम आम गोलियों से किया छलनी, घर के पास ही हुई मौत

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को रसूलपुर चौक पर रखकर छपरा चैनवा और छपरा सिवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. हमला के दौरान मुखिया प्रत्याशी खुद वाहन में मौजूद नहीं थी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रसूलपुर पंचायत निवासी आलू व्यवसायी मिथलेश प्रसाद की पत्नी रीता देवी मुखिया का चुनाव लड़ रही है. आज वह अपने वाहन से प्रचार-प्रसार के लिए निकल रही थी.

मुखिया प्रत्याशी के ड्राइवर का शव रखकर मुख्य मार्ग को किया जाम

इसी दौरान किसी कारण वश वह घर पर रुक गई. मुखिया प्रत्याशी के भैंसुर मनोज प्रसाद उनका वाहन लेकर प्रचार के लिए निकल गये. उस समय मुखिया प्रत्याशी के कार को परसागढ़ निवासी प्रदीप कुमार पटेल के तीस वर्षी पुत्र नीतीश चला रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने गाड़ी पर फायरिंग कर दिया. इस घटना में चालक की मौत हो गयी. वहीं मुखिया प्रत्याशी के भैंसुर के सीने में एक गोली जाकर लग गयी.

जिसे गंभीर स्थिति में पटने रेफर किया गया है. इधर इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रसुलपुर चौक के पास सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को लेकर जांच में जुट गयी है. जामस्थल पर स्थिति तनावपूर्ण है और विधि व्यवस्था को संभालने के लिए सारण पुलिस के आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ कैम्प कर रहे हैं. सुबह से ही लोग सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं. आक्रोशित लोगों के द्वारा लगातार पुलिस प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. अभी तक शव को सड़क पर ही रखा गया है. लगभग 8 घंटे से ज्यादा समय से छपरा-सिवान रोड जाम है.

ये भी पढ़ें:दो भाइयों के झगड़े में बीच-बचाव करना पड़ा महंगा, फायरिंग के दौरान महिला के सिर में लगी गोली

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details