सारणः छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए आपदा प्रबंधन केंद्र का मंगलवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दौरा किया. यहां रह रहे लोगों को उन्होंने राहत सामग्री बांटी. इसके तहत जरूरतमंदों को रोजाना काम आने वाली चीजें दी गईं. महिलाओं को साड़ी, पुरुषों को कुर्ता-पाजामा, बच्चों को टी शर्ट-पेंट और बच्चियों को फ्रॉक दी गईं. इसके साथ ही शीशा-कंघी, तेल, साबुन, मुंह धोने का ब्रश और मंजन वितरित किए गए.
3 लाख 18 हजार 189 घरों के सर्वे का लक्ष्य
मीडिया रिपोर्ट जारी करते हुए डीएम ने बताया कि मरहौरा में दो और सोनपुर में 22 व्यक्ति आवासन में रहे हैं. जबकि 111 पंचायत के 118 व्यक्ति स्कूलों में रह रहे हैं. जिले में डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है. 3 लाख 18 हजार 189 घरों का सर्वे कराने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 20 अप्रैल तक 1 लाख 91 हजार 789 घरों का सर्वे हो चुका है.