बिहार

bihar

छपराः DM ने आपदा प्रबंधन केंद्र का किया दौरा, रोजाना काम आने वाली चीजों का किया वितरण

By

Published : Apr 22, 2020, 8:06 AM IST

डीएम सुब्रत कुमार सेन छपरा में बनाए गए आपदा प्रबंधन केंद्र में रह रहे लोगों के बीच राहत पैकेट का वितरण किया. इसमें जरूरतमंदों को रोजाना काम आने वाली चीजें दी गईं.

छपरा
छपरा

सारणः छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए आपदा प्रबंधन केंद्र का मंगलवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दौरा किया. यहां रह रहे लोगों को उन्होंने राहत सामग्री बांटी. इसके तहत जरूरतमंदों को रोजाना काम आने वाली चीजें दी गईं. महिलाओं को साड़ी, पुरुषों को कुर्ता-पाजामा, बच्चों को टी शर्ट-पेंट और बच्चियों को फ्रॉक दी गईं. इसके साथ ही शीशा-कंघी, तेल, साबुन, मुंह धोने का ब्रश और मंजन वितरित किए गए.

3 लाख 18 हजार 189 घरों के सर्वे का लक्ष्य
मीडिया रिपोर्ट जारी करते हुए डीएम ने बताया कि मरहौरा में दो और सोनपुर में 22 व्यक्ति आवासन में रहे हैं. जबकि 111 पंचायत के 118 व्यक्ति स्कूलों में रह रहे हैं. जिले में डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है. 3 लाख 18 हजार 189 घरों का सर्वे कराने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 20 अप्रैल तक 1 लाख 91 हजार 789 घरों का सर्वे हो चुका है.

राहत पैकेट बांटते डीएम

सर्वे में जुटी 802 टीमें
डीएम ने बताया कि सिवान की सीमा से लगने वाले 5 प्रखंडों में 371 टीमों के अलावा अन्य जगह पर 431 टीम सर्वे कर रही है. अभी तक 264 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया है. जिनमें 251 का रिजल्ट नेगेटिव आया है. शेष रिपोर्ट का इंतजार है.

बच्चे को राहत पैकेट देते डीएम

बैंक खातों में भेजे गए पैसे
बता दें कि जिले में अभी तक 17482 लोगों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई गई. जबकि 11 हजार 444 लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई. वहीं, 14 दिनों का क्वारंटीन पूरा करने वालों की संख्या 10 हजार 47 है. वर्तमान में 1 हजार 397 लोग अपने-अपने घरों में क्वारंटीन हैं. वहीं मुख्यमंत्री सहायता कोष से 97 हजार 641 प्रवासियों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से उनके खाते में 1000 रुपये की राशि भेजी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details