बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: DM-SP ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण - बिहार में बाढ़

सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों को प्रभावित लोगों की मदद करने का आदेश दिया गया.

saran
saran

By

Published : Jul 27, 2020, 5:57 PM IST

सारण: बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर अधिकारी लगातार प्रभावित इलाकों का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में सारण डीएम सुब्रत सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने प्रखंड के कई प्रभावित इलाकों का औचक निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को ऊंचे जगहों पर बाढ़ पीड़ितों का समुचित व्यवस्था कराए जाने का निर्देश दिया. इसके अलावा किचेन, बाथरूम और सभी तरह का उचित व्यवस्था कराया जाने की बात कही.

बहरौली मुखिया अजित सिंह ने पूरे बहरौली पंचयात का निरीक्षण किया. मुखिया अजित सिंह ने जिलाधिकारी से सरकारी व्यवस्था के तहत अच्छी व्यवस्था कराने, बाढ़ पीड़ितों को नाव सह किसानों के फसल क्षति देने का अनुरोध किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने बहरौली में नल-जल का कार्य देखकर प्रशंशा व्यक्त की. मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा, मशरक थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे.

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
इसके पहले भी सारण के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाके का औचक निरीक्षण करते रहे हैं. ताकि वहां की स्थिति की सही जानकारी लोगों तक पहुंचे. राज्य सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की सेवा और सहायता के लिए जो भी राशि या मदद स्वरूप रिलीफ दे रही है, वह सही लोगो तक पहुंच सके. ताकि इस रिलीफ का बंदर बाट न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details