सारण:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा विधानसभा निर्वाचन के अवसर पर मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति वीवीपैट सहित पत्रों को बारीकी से भरने के संबंध में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया. वहीं डीएम ने कहा कि मशीन से लेकर सभी पर पत्रों की सटीक जानकारी रखें, तभी मतदान कर्मियों को सही प्रशिक्षण दे पाएंगे.
एक-एक स्टेप की रखें जानकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन प्रारंभ है और अंतिम समय में किए जाने वाला कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इसकी एक-एक स्टेप की जानकारी रखें. 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान उसे बताएं. वहीं इस दौरान सभी मास्टर ट्रेनरों को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी दी गई. जिसमें ईवीएम, वीवीपट और M3 मशीन को जोड़ने, बैटरी चेंज करने मॉक पोल कराने संबंधी जानकारी दी गई.