सारण: तरैया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गंडक नदी के पानी से चारों तरफ बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नदियां उफान पर है. कई जगह सड़कें टूट गई हैं. तरैया बाजार से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क पर बने डायवर्सन को पानी की तेज धार बहा ले गई और उसके ऊपर से करीब तीन फीट पानी बह रहा है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है.
सारण: गंडक नदी से क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति, डीएम ने लिया जायजा - Middle school pachbhinda
सारण में गंडक नदी के पानी के कारण पूरे क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसको लेकर मंगलवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
इस बीच मंगलवार दोपहर बाद सारण डीएम सुब्रत कुमार सेन अपने पूरे पदाधिकारियों की टोली के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने पोखरेड़ा गांव में तिड़पाल टांगकर सड़क किनारे रह रहे ग्रामीणों से पूछताछ की. तरैया भूतनाथ चौक के पास डायवर्सन के ऊपर से बह रहे पानी का निरीक्षण किया. डीएम सारण ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बाढ़ पीड़ितों को शीघ्र तिड़पाल उपलब्ध कराया जाए, जहां-जहां लोग शरण लिए हैं वहां लाइट की व्यवस्था की जाए और राहत शिविर को ढंग से चलाया जाए.
मध्य विद्यालय पचभिंडा का दौरा
इससे पहले डीएम ने मध्य विद्यालय पचभिंडा के परिसर में बनाए गए अस्थायी अंचल सह प्रखंड कार्यालय कैंप का भी निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर एसडीओ मढ़ौरा विनोद कुमार तिवारी, बीडीओ राकेश कुमार, अंचलाधिकारी वीरेंद्र मोहन समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.