छपरा: बिहार के छपरा के नगरा प्रखंड में गुरुवार को राणा प्रताप उच्च विद्यालय रामपुर कला में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर सारण के जिलाधिकारी के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए जनसंवाद कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही उपस्थित ग्रामीणों से पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए फीडबैक देने की अपील की गई.
छपरा में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा लाभुकों से अपने अनुभवों को साझा करने का अनुरोध भी किया गया. जिलाधिकारी ने लाभुकों को बताया कि उनके द्वारा दिए जाने वाले सुझावों और प्रतिक्रियाओं का दस्तावेजीकरण कर सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा जाना है. इस क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि यह जन संवाद कार्यक्रम एक पहल और प्रयास है कि पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मियों द्वारा आपस में समन्वय एवं निरंतर संवाद स्थापित किया जा सके.