बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra News: छपरा में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन, DM अमन समीर ने किया उद्घाटन

Jan Samvad Program In Chapra: छपरा में जन संवाद कार्यक्रम में कई तरह की समस्याओं और सुझावों को साझा किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अमन समीर ने दीप प्रज्वलित कर किया.

छपरा में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन
छपरा में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 7:16 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा के नगरा प्रखंड में गुरुवार को राणा प्रताप उच्च विद्यालय रामपुर कला में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर सारण के जिलाधिकारी के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए जनसंवाद कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही उपस्थित ग्रामीणों से पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए फीडबैक देने की अपील की गई.

छपरा में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा लाभुकों से अपने अनुभवों को साझा करने का अनुरोध भी किया गया. जिलाधिकारी ने लाभुकों को बताया कि उनके द्वारा दिए जाने वाले सुझावों और प्रतिक्रियाओं का दस्तावेजीकरण कर सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा जाना है. इस क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि यह जन संवाद कार्यक्रम एक पहल और प्रयास है कि पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मियों द्वारा आपस में समन्वय एवं निरंतर संवाद स्थापित किया जा सके.

जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन: उक्त जन-संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाएं यथा शिक्षा विभाग, श्रम संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग इत्यादि विभागीय योजनाओं के संबंध में संबंधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

सामने आए कई सुझाव: इस दौरान डीएम की अपील को लोगों ने गंभीरता से लिया और संवाद के जरिए अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया. कई तरह के मुद्दे इस दौरान सामने आए. आंगनबाड़ी केंद्र की समस्याओं को भी सुलझाने की मांग की गई और इसे सुलझाने के सुझाव दिए गए.

ये भी पढ़ें:Jan Sanvad In Masaurhi: सरकारी योजनाओं का जिला प्रशासन ने लिया फीडबैक, शिकायतों का किया निपटारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details