छपरा:विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए सारण, सिवान, भोजपुर और बक्सर के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के बलिया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी जुड़ेे.
समीक्षा बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
समीक्षा बैठक में मुख्य रुप से शराब की तस्करी पर रोक लगाने, सीमा क्षेत्र के आसपास के चयनित अपराधियों पर नजर रखने, धन का दुरुपयोग रोकने, परिवहन के साधनों पर भी सघन चेकिंग कराने तथा बालू के अवैध व्यापार रोक लगाने जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विचार विमर्श हुआ.