बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः DM और SP ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, दिए कई निर्देश - saran sp

अमनौर प्रखंड स्थित सासंद राजीव प्रताप रूडी का गांव जलमग्न है. उनका घर भी बाढ़ के पानी में डूब गया है. इलाके के लोग स्कूल भवन की छत पर शरण लिए हुए हैं.

saran
saran

By

Published : Aug 3, 2020, 6:47 AM IST

सारण(छपरा): जिले के डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से बाढ़ प्रभावित अमनौर प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मातहत अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

डीएम ने कहा कि बाढ़ की स्थिति पर प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. राहत और बचाव कार्य जारी है. बाढ़ पीड़ित के खाते में सरकार की ओर से 6 हजार रुपए देने का प्रावधान है. इस आपदा से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर है.

सामूदायिक किचन में खाने खाते बाढ़ पीड़ित

सांसद का घर डूबा
छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी का अमनौर स्थित पैतृक आवास भी बाढ़ के पानी की चपेट में आने से नहीं बच पाया. लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोग स्कूल भवन की छतों पर शरण ले रहे हैं. कई स्कूल भवनों के ग्राउंड फ्लोर का आधा हिस्सा पानी में डूबा हुआ है. प्रखंड में एक सामूहिक किचन भी चल रहा है. जहां रोजाना 800 से 1000 लोग खाना खा रहे हैं.

ये प्रखंड हैं बाढ़ प्रभावित
बता दें कि गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने से जिले के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में है. तरैया, सतजोरा, पानापुर, अमनौर, मसरख और मकेर प्रखंड की स्थिति काफी खराब है. इन इलाकों में 6 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details