सारण:बिहार केछपरामंडल कारा में डीएम और एसपी ने संयुक्त रुप से छापेमारी (Raids in Chapra Mandal Jail) की है. जिला प्रशासन को मंडल कारा में अवैध सामानों के होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद जिलाधिकारी और एसपी समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने मंडल कारा में छापेमारी की. जिसके बाद डीएम ने बताया कि एक कैदी के पास से मोबाइल और धारदार वस्तु बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें-सारण जहरीली शराबकांड में मौत पर बड़ी लापरवाही, बिना पोस्टमार्टम किए एक शव जलाया
जेल में की गई छापेमारी: दरअसल, जिला प्रशासन को छपरा मंडल कारा में अवैध सामानों की गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर जिला प्रशासन ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करने शाम को अचानक 4:00 बजे जेल में पहुंच गई. जिसके बाद करीब शाम 7:30 बजे तक कार्रवाई चला. उसके बाद जिलाधिकारी और एसपी जांच पड़ताल के बाद कारागार से बाहर निकले.
मोबाइल और धारदार हथियार बरामद: जेल से छापेमारी के बाद वहां से एसपी संतोष कुमार निकल पड़े, जबकि जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि यह हमारी रुटीन जांच है और इसमें जेल के भीतर कैदियों के रहन-सहन और खानपान के व्यवस्था को भी देखा गया है. इसके साथ ही बताया कि ऐसी कोई विशेष सामान बरामद नहीं की गयी है. सिर्फ एक कैदी के पास से मोबाइल और एक धारदार वस्तु बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें-ड्राई स्टेट बिहार में कथित जहरीली शराब से 25 लोगों की आंखों की रोशनी गई, 7 की मौत
शामिल रहे अधिकारी:वहीं इस छापेमारी अभियान में जिलाधिकारी, एसपी, के साथ एडीएम गगन, एसडीपीओ, सदर एसडीपीओ मुख्यालय, एसडीएम समेत कई वरीय पदाधिकारी शामिल थे और इन अधिकारियों की टीम के साथ बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे.
'यह हमारी रूटीन छापेमारी है और इस छापेमारी में जेल के भीतर कैदियों के रहने देने की व्यवस्था और उनके खानपान की व्यवस्था को भी देखा गया है. ऐसी कोई विशेष सामान नहीं मिले हैं. सिर्फ एक कैदी के पास से एक मोबाइल और एक धारदार वस्तु बरामद की गई है'.-राजेश मीणा, डीएम, छपरा