बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: छात्र-छात्राओं के बीच मास्क और साबुन का वितरण, कोरोना से बचने के लिए बताए गए 3 उपाय - Distribution of masks and soaps

छपरा में छात्राओं के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया. उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, मिश्रवलिया और बुनियादी विद्यालय, बंगरा के छात्र-छात्राओं के बीच मास्क और साबुन दिया गया.

SARAN
SARAN

By

Published : Mar 21, 2021, 3:58 PM IST

छपरा:इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, सारण की ओर से जिले के जलालपुर स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, बंगरा के प्रशिक्षु शिक्षकों ने शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया. उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, मिश्रवलिया और बुनियादी विद्यालय, बंगरा के छात्र-छात्राओं के बीच मास्क और साबुन दिया गया. इस मौके पर छात्र छात्राओं को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उन्हें अपने परिवार तथा समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया.

'कोरोना से बचाव के 3 उपाय'
जिला सचिव जिन्नत मसीह ने कहा कि भले ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन आ गयी है, लेकिन इससे बचाव के लिए तीन महत्वपूर्ण उपाय है, जिसका पालन सभी को करना आवश्यक है.

ये तीन काम रखेगा कोरोना दूर

1- हाथों की साबुन से सफाई करें

2- शारीरिक दूरी का पालन करें

3- हमेशा मास्क पहने

ये भी पढ़ें:परमबीर-देशमुख प्रकरण पर बोले पवार- आरोप गंभीर, इस्तीफे का फैसला उद्धव करेंगे

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, बंगरा के उप-प्राचार्य पप्पू कुमार ने छात्र- छात्राओं को मास्क का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी बनाकर रहने और हाथ की सफाई करने पर विशेष ध्यान देने को कहा. इस मौके पर महाविद्यालय के व्याख्याता राजेश्वर प्रसाद सिंह, मध्य विद्यालय, मिश्रवलिया के प्राचार्य विनय कुमार पुरी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details