छपरा:इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, सारण की ओर से जिले के जलालपुर स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, बंगरा के प्रशिक्षु शिक्षकों ने शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया. उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, मिश्रवलिया और बुनियादी विद्यालय, बंगरा के छात्र-छात्राओं के बीच मास्क और साबुन दिया गया. इस मौके पर छात्र छात्राओं को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उन्हें अपने परिवार तथा समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया.
'कोरोना से बचाव के 3 उपाय'
जिला सचिव जिन्नत मसीह ने कहा कि भले ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन आ गयी है, लेकिन इससे बचाव के लिए तीन महत्वपूर्ण उपाय है, जिसका पालन सभी को करना आवश्यक है.
ये तीन काम रखेगा कोरोना दूर
1- हाथों की साबुन से सफाई करें